परिचय

मध्यप्रदेश कृषि बाजार आसूचना केंद्र, जबलपुर

मध्यप्रदेश कृषि बाजार आसूचना केंद्र की शुरुआत जून 2019 में डॉ पी. के. अवस्थी के गतिशील नेतृत्व में एवं प्रो. गौरव वाणी के सक्रिय सहयोग से की गयी| यह परियोजना मध्य-प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड (म.प्र. मंडी बोर्ड), भोपाल द्वारा वित्त पोषित है | वर्तमान में यह परियोजना प्रो. गौरव वाणी के नेतृत्व में एवं आराधना सिंह राजपूत के सक्रिय सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित है |

इस परियोजना की शुरुआत निम्नलिखित उद्देश्य के साथ की गयी :

1. मूल्य के उतार-चढ़ाव पर क्षेत्रीय मामलों का अध्ययन करना, किसानों की बाजार से संबंधित समस्यों का निराकरण करना और विशेषज्ञों एवं हितधारकों के साथ चर्चा करना|

2. चयनित कृषि जिंसों के प्रभावी निर्णय लेने के लिये, किसानों को अग्रिम रूप से अल्पावधि मूल्य के पूर्वानुमान प्रदान करना जिससे किसानों को बेहतर बुवाई और बिक्री के फैसले लेने में मदद मिल सकें|

3. किसानों की अधिकतम संख्या तक विभिन्न जन मध्यमो के द्वारा बाजार की आसूचना जानकारी का प्रचार करना|

4. चयनित कृषि जिंसों के उत्पादन और लाभप्रदता पर पूर्वानुमानित कीमतों के प्रभाव का आंकलन करना|

5. चयनित जिंसों के लिये बाजार का दृष्टिकोण विकसित करना |

इस बाजार आसूचना केंद्र का उद्देश्य किसानों को प्रमुख कृषि जिंसों के लिए विश्वसनीय और समय पर मूल्य पूर्वानुमान प्रदान करना है| जिससे उन्हें सटीक उत्पादन और विपणन निर्णय लेने में सक्षम बनाया जा सके, जिससे उच्च लाभप्रदता प्राप्त हो सकती है| यह केंद्र वर्ष में खरीफ और रबी दोनों मौसम के लिए बुवाई के पूर्व एवं कटाई के उपरांत जिंसों और बाजारों के लिये मूल्य पूर्वानुमान प्रदान करता हैं|

पता : कृषि अर्थशास्त्र एवं प्रक्षेत्र प्रबंध विभाग, कृषि महाविद्यालय, जबलपुर, ज.ने.कृ.वि.वि., जबलपुर- 482004

सभी सूचनाएँ एवं अधिकार, मध्यप्रदेश कृषि बाजार आसूचना केंद्र, ज.ने.कृ.वि.वि., जबलपुर के अंतर्गत सुरक्षित है |